गुमला में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप के मालिक पर हमला, अपराधी फरार
Jul 30, 2024, 14:24 IST
गुमला से इस समय की एक बड़ी खबर सामने आई है। शहर के मुख्य सड़क पर स्थित कनक ज्वेलरी शॉप के मालिक प्रकाश कुमार को दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। बाइक पर सवार अपराधी दुकान में घुसे और उन्होंने प्रकाश कुमार पर हमला कर दिया। गोली उनके बाएं हाथ की एक उंगली में लगी है।
घटना के बाद कनक ज्वेलर्स के बाहर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। जिले के एसपी और एसडीपीओ भी मौके पर पहुंच गए और घटना की विस्तृत जांच कर रहे हैं।