मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाक़ात 

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी भावनाओं और समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात के दौरान कहा कि झारखंड का अलग राज्य बनना एक लंबे संघर्ष और बलिदान का परिणाम है। इस संघर्ष में कई आंदोलनकारियों ने अपनी जान तक न्योछावर की है, और उनके बलिदान को हमेशा सम्मान के साथ याद रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार झारखंड आंदोलनकारियों और उनके परिजनों या आश्रितों को मान-सम्मान और उनके सभी अधिकार दिलाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आंदोलनकारियों के बलिदान और संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जाएगा और उनके परिवारों के हितों का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख सदस्य
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले इस प्रतिनिधिमंडल में विदेशी महतो, पुष्कर महतो, रोजलीन तिर्की, सरोजनी कच्छप, जितेंद्र सिंह कुशवाहा, कार्तिक महथा, इम्तियाज खान, रकीब खान, सीता देवी और जीतन कोल जैसे प्रमुख सदस्य शामिल थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांगें रखीं और झारखंड आंदोलनकारियों के हितों की रक्षा के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की।