झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आज

 

कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। कांग्रेस भवन में पार्टी नेताओं और टिकट के दावेदारों का पहुंचना जारी है। विधायक प्रदीप यादव, उमाशंकर अकेला, पूर्व सांसद धीरज साहू और सांसद सुखदेव भगत समेत कई प्रमुख नेता बैठक में शिरकत कर रहे हैं।

कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी मेनिफेस्टो कमिटी के कॉर्डिनेटर अमिताभ दुबे को सौंपी गई है, जिसे प्रदेश कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति ने पूरा कर लिया है। जल्द ही पार्टी इसे जारी करेगी।

घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन बंधु तिर्की ने बताया कि घोषणा पत्र में कुल 27 बिंदु शामिल किए गए हैं, जिनकी समीक्षा सरकार बनने के बाद हर 6 महीने में की जाएगी। बजट में इन्हीं बिंदुओं के अनुरूप धनराशि का प्रावधान भी किया जाएगा।