झारखंड विधानसभा मानसून सत्र : भाजपा के 18 विधायक निलंबित, 5 मिनट चली कार्रवाई, 12.30 तक के लिये स्थगित

 

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधायक सुदिव्य कुमार ने अध्यक्ष के साथ भाजपा विधायकों के दुर्व्यवहार का मामला उठाया। सुदिव्य कुमार ने आरोप लगाया कि भाजपा विधायकों का व्यवहार न्यायसंगत नहीं था और उन्होंने विधानसभा की गरिमा का उल्लंघन किया है। 

इस मुद्दे पर सुदिव्य कुमार के प्रस्ताव के बाद, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र महतो ने कड़ा कदम उठाते हुए भाजपा विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया। उन्होंने यह मामला सदस्य सलाहकार समिति को सौंपते हुए एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि विधानसभा में सर्वोच्च शक्तियां निहित हैं, और इसीलिए अनुशासन बनाए रखने के लिए यह कदम उठाना आवश्यक था। 

भाजपा के विधायकों को 2 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस दौरान सदस्य सलाहकार समिति पूरे मामले की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इसके बाद, अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।