झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों को मिल सकती है मंज़ूरी 

 
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज यानी 29 अगस्त को झारखंड कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। बताते चलें कि बैठक आज शाम 4 बजे से झारखंड मंत्रालय स्थित मंत्री परिषद कक्ष में होगी। कैबिनेट की बैठक के संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय ने आदेश जारी कर दिया है। विदित हो कि पिछली बार कैबिनेट की बैठक 7 अगस्त 2024 को हुई थी. इस बैठक में कुल 37 प्रस्तवों पर मुहर लगी थी। 
 
आज होने वाले कैबिनेट की बैठक में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव आ सकते हैं। सरकार आर.ओ वाटर के लिए गाइडलाइन जारी कर सकती है। साथ ही राज्य सरकार अग्निवीरों के अनुकंपा पर नौकरी को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव ला सकती है।