झारखंड कैबिनेट की बैठक 15 फरवरी को, कई महत्‍वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

 

झारखंड कैबिनेट की बैठक 15 फरवरी को होने वाली है। यह बैठक गुरुवार को शाम 5 बजे प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होने वाली है। मालूम हो कि कल ही यानि 12 फरवरी को झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई थी। जिसमें 25 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी। इस बार की बैठक में भी मुख्यमंत्री के अलावा दो ही मंत्री शामिल होंगे, क्योंकि मंत्रिमंडल का विस्तार 16 फरवरी को होना है। बता दें कि चंपाई सरकार की यह तीसरी कैबिनेट की बैठक होगी। सीएम चंपाई सोरेन ने जब से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है तब से वह धड़ाधड़ एक के बाद एक बैठक कर रहे हैं।