झारखण्ड चैंबर चुनाव 2024-25 : परेश गट्टानी बतौर अध्यक्षीय उम्मीदवार पेश करेंगे दावेदारी 

 

फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वर्तमान कार्यकारिणी समिति के 15 और कुल 45 सदस्यों के समर्थन से चैंबर के वर्तमान महासचिव परेश गट्टानी चैंबर चुनाव 2024-25 में अध्यक्षीय उम्मीदवार के रूप में मजबूत दावेदारी पेश करेंगे। चेंबर के अधिकांश पूर्व अध्यक्ष भी परेश गट्टानी को ही अध्यक्ष का उपयुक्त उम्मीदवार मान रहे हैं। चैंबर चुनाव की तैयारियों को लेकर आज परेश गट्टानी और टीम के मेंटोर्स के नेतृत्व में सदस्यों की एक बैठक भी हुई जिसमें चुनाव की रणनीतियों पर गहन चर्चा हुई। टीम के उम्मीदवारों द्वारा राज्य के विभिन्न प्रमंडलों (कोल्हान, कोयलांचल, साउथ/नॉर्थ छोटानागपुर, पलामू और संताल परनगा) के चैंबर ऑफ कॉमर्स और सदस्यों से भी समन्वय बनाया गया। सभी प्रमंडलों के व्यापारी और उद्यमी चैंबर के वर्तमान महासचिव परेश गट्टानी के समर्थन में ही हैं। 

चैंबर के महासचिव परेश गट्टानी ने कहा कि चैंबर चुनाव में अध्यक्षीय पद की यह दावेदारी सोच समझकर लिया गया निर्णय है, जो हमारे मौजूदा कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के साथ-साथ, पूर्व अध्यक्षगण तथा मेरे सम्मानित सदस्यों के साथ काफी विचार-विमर्श के बाद लिया गया है। मुझे पूरा भरोसा है कि राज्य के व्यापारियों, उद्यमियों और प्रोफेशनल्स वर्ग का इस चुनाव में मुझे पूर्ण समर्थन प्राप्त होगा और हम सब मिलकर चेंबर को और अधिक मजबूती देंगे।