आगामी 22 सितंबर को होंगे झारखंड चेंबर के चुनाव, उम्मीदवार 9 सितंबर से कर सकते हैं नामांकन 

 

झारखंड चेंबर का चुनाव सत्र 2024-25 के लिये 22 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। चुनाव के लिए उम्मीदवार 9 और 10 सितंबर को शाम चार बजे तक अपने नामांकन जमा कर सकेंगे, जबकि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 12 सितंबर की शाम चार बजे तक निर्धारित की गई है। चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया ने जानकारी दी कि उम्मीदवार 20 सितंबर तक प्रचार कर सकते हैं, परंतु 20 सितंबर की रात 10 बजे के बाद किसी भी प्रकार का प्रचार-प्रसार पूरी तरह से निषिद्ध रहेगा। मतदान 22 सितंबर को गुरुनानक स्कूल सभागार में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।

चुनाव को-चेयरमैन अंचल किंगर ने बताया कि इस चुनाव में कुल 3,909 मतदाता भाग लेंगे। चेंबर की सदस्यता सूची के अनुसार, इसमें 3,656 लाइफ मेंबर, 156 जनरल मेंबर, 83 संबद्ध संस्थाएं, 11 कॉरपोरेट मेंबर और 3 पैट्रोन सदस्य शामिल हैं।