Jharkhand Ghatshila By Election 2025...मरांडी को नहीं शोभा देता नैतिकता पर भाषण: पांडेय

Jharkhand Desk: बाबूलाल मरांडी को चाहिए कि वे जनता के असली मुद्दों पर बोलें, न कि अपनी राजनीतिक जमीन बचाने के लिए बेबुनियाद आरोप लगाएं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार जनता के विश्वास पर टिकी है, जबकि भाजपा अब सिर्फ झूठ और भ्रम के सहारे राजनीति कर रही है.
 

Jharkhand Desk: जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती है वैसे वैसे आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज़ होता जाता चला जाता है. हर पार्टी के नेता अपने अपने गुण और विपक्ष की कमियों को जनता के बीच लाना शुरू कर देते हैं और ये सिलसिला तबतक चलता रहता है जबतक कुर्सी किसी एक एक हाथ ना लग जाए. अब झारखंड के नेता भी अपनी अपनी मौजूदगी दर्ज़ करवा रहे हैं जनता के बीच. 

इधर, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी कभी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कभी राज्य पुलिस पर जमकर गुस्सा फूट रहा है. जिसके बाद अब झामुमो ने इन सब पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि मरांडी की बयानबाजी पूरी तरह बौखलाहट और निराधार आरोपों का नतीजा है.

मरांडी को नहीं शोभा देता नैतिकता पर भाषण : पांडेय

विनोद पांडेय ने कहा कि जो व्यक्ति अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार और जनविरोधी फैसलों के लिए जाने जाते रहे हों, उन्हें आज नैतिकता और कानून की बातें करना शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार पारदर्शिता और जनहित के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है. यहां किसी के खिलाफ कार्रवाई तथ्यों और सबूतों के आधार पर होती है, भाजपा सरकारों की तरह राजनीतिक दुर्भावना से नहीं.

पांडेय ने कहा कि भाजपा अब विपक्ष की भूमिका को जिम्मेदारी से निभाने के बजाय अफवाह और झूठ की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि मरांडी के आरोप यह साबित करते हैं कि भाजपा जनता के असली मुद्दों से भटक चुकी है और केवल राजनीतिक लाभ के लिए भ्रम फैलाने का काम कर रही है.

विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में झारखंड ने देखा था कि कैसे पुलिस तंत्र का दुरुपयोग कर विरोधियों को डराने और फंसाने का काम किया गया. उस समय निर्दोष आदिवासियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए लेकिन आज जब कानून निष्पक्ष रूप से काम कर रहा है, तो भाजपा नेताओं को परेशानी हो रही है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार या सत्ता के दुरुपयोग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर कोई अधिकारी गलती करेगा, तो जांच और कार्रवाई होगी, लेकिन भाजपा सरकारों की तरह फर्जी मुकदमे नहीं बनाए जाएंगे.

अंत में प्रवक्ता पांडेय ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को चाहिए कि वे जनता के असली मुद्दों पर बोलें, न कि अपनी राजनीतिक जमीन बचाने के लिए बेबुनियाद आरोप लगाएं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार जनता के विश्वास पर टिकी है, जबकि भाजपा अब सिर्फ झूठ और भ्रम के सहारे राजनीति कर रही है.