झारखंड में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, अब इन आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

 
झारखंड में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, अब इन आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला
झारखंड सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर एक और बड़ा कदम उठाते हुए राज्य में 46 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस फेरबदल में कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को नए जिलों में तैनाती दी गई है, जबकि दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को राज्य सरकार ने 20 जिलों के उपायुक्तों (डीसी) का तबादला किया था। अब आईपीएस अधिकारियों की सूची जारी कर पुलिस महकमे में भी बदलाव कर दिया गया है। इस क्रम में कई एडीजी (ADG) और आईजी (IG) स्तर के अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
यहां देखें सूची:
झारखंड में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, अब इन आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला