शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को झारखंड हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, जानें 

 
झारखंड हाईकोर्ट से राज्य के बड़े शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को बड़ी राहत मिली है। शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कारोबारी योगेंद्र तिवारी आज झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी है। बताते चलें कि गत 22 अप्रैल को हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिसके बाद आज यानी 3 सितंबर को हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुये शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को जमानत दे दी है। विदित हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने गत वर्ष योगेंद्र तिवारी से जुड़े 32 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसके बाद ईडी ने 19 अक्टूबर को योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर लिया था।