झारखंड में संवैधानिक संस्थाओं में पदों पर नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई

 

आज झारखंड हाईकोर्ट में राज्य की संवैधानिक संस्थाओं में रिक्त पदों पर नियुक्ति के मामले पर सुनवाई हुई। जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय और जस्टिस दीपक रौशन की खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई के दौरान सरकार ने कोर्ट को आश्वासन दिया कि तीन सप्ताह के भीतर सभी पदों पर नियुक्तियां कर दी जाएंगी। इस मामले पर विस्तृत सुनवाई अब 6 अगस्त को होगी 

राज्य में सूचना आयुक्त, लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग समेत 12 संवैधानिक संस्थाओं में अध्यक्ष और अन्य सदस्यों के पद खाली हैं। कोर्ट के आदेश के बाद इन पदों पर अगस्त में नियुक्ति की जाएगी। पहले सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहा गया था कि नेता प्रतिपक्ष के चयन न होने के कारण कोरम पूरा नहीं हो पा रहा था, जिससे इन पदों पर नियुक्ति नहीं हो सकी थी। अब बीजेपी के अमर बाउरी नेता प्रतिपक्ष बन गए हैं, जिससे जल्द ही संवैधानिक पदों पर नियुक्तियां हो सकेंगी।