झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना : तकनीकी त्रुटियों की वजह से राशि से वंचित रह गये कुछ लाभुक 

 

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत कुछ लाभार्थियों को अगस्त महीने की सम्मान राशि नहीं मिल पाई है। इसका मुख्य कारण लाभार्थियों के बैंक खाते और IFSC कोड में हुई त्रुटियाँ हैं। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने जानकारी दी कि अगस्त माह के सभी स्वीकृत लाभार्थियों के खातों में सम्मान राशि भेजी गई थी, परंतु कुछ को तकनीकी खामियों के चलते यह प्राप्त नहीं हो सकी।

विभाग ने यह भी बताया कि ऐसे लाभार्थियों की सूची तैयार कर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखंड विकास पदाधिकारी और शहरी क्षेत्रों में अंचलाधिकारी को दी गई है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे बैंक खाता संबंधित दस्तावेज़ों के आधार पर प्रविष्टियों को ठीक करें। यह प्रक्रिया जल्द ही योजना के पोर्टल पर अपडेट कर दी जाएगी, जिससे अगामी 5 दिनों के भीतर अगस्त और सितंबर की राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जा सकेगा।

गौरतलब है कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत 21 से 50 वर्ष की महिलाओं के बैंक खातों में सालाना 12 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान करना है।