Jharkhand NEET PG Counselling 2025: झारखंड NEET PG काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 2 नवंबर से राउंड 1 Registration

Jharkhand Desk: बोर्ड की अधिसूचना के अनुसार, वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने झारखंड राज्य के किसी सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है या झारखंड के स्थायी निवासी हैं और राज्य गठन से पहले बिहार के मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस में दाखिला लेकर पास हुए हैं.
 

Jharkhand Desk: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) की ओर से (पीजी) पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल (MD, MS, Diploma, DNB) कोर्स की स्टेट कोटा सीटों पर नामांकन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित की जाएगी. इसके लिए NEET PG 2025 में सफल योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

JCECEB NEET PG 2025 counselling – ये अभ्यर्थी ही कर सकेंगे आवेदनः

बोर्ड की अधिसूचना के अनुसार, वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने झारखंड राज्य के किसी सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है या झारखंड के स्थायी निवासी हैं और राज्य गठन से पहले बिहार के मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस में दाखिला लेकर पास हुए हैं. ऐसे अभ्यर्थियों को स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र (Local Resident Certificate) प्रस्तुत करना होगा, जो सीओ, एसडीओ (सिविल) या डीसी द्वारा जारी किया गया हो. साथ ही, झारखंड राज्य सरकार में कार्यरत चिकित्सक, जिन्होंने अन्य राज्यों के कॉलेजों से एमबीबीएस किया है, वे भी स्टेट कोटा के तहत काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे.

पहले राउंड की काउंसलिंग:

  • ऑनलाइन आवेदन: 2 नवंबर से 5 नवंबर तक
  • प्रोविजनल स्टेट मेरिट लिस्ट: 7 नवंबर
  • आपत्ति दर्ज करने की तिथि: 8-9 नवंबर
  • फाइनल स्टेट मेरिट लिस्ट: 10 नवंबर
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग: 11 से 14 नवंबर
  • सीट अलॉटमेंट लेटर जारी: 16 नवंबर

दूसरे राउंड की काउंसलिंग :

  • ऑनलाइन आवेदन: 22 से 25 नवंबर
  • प्रोविजनल स्टेट मेरिट लिस्ट: 27 नवंबर
  • आपत्ति दर्ज करने की तिथि: 28 नवंबर
  • फाइनल स्टेट मेरिट लिस्ट: 29 नवंबर
  • रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग: 30 नवंबर से 3 दिसंबर
  • सीट अलॉटमेंट लेटर: 5 दिसंबर

JCECEB NEET PG 2025 counselling – तीसरे राउंड की काउंसलिंग:

  • ऑनलाइन आवेदन: 15 से 17 दिसंबर
  • प्रोविजनल मेरिट लिस्ट: 18 दिसंबर
  • आपत्ति दर्ज: 19 दिसंबर
  • फाइनल लिस्ट: 20 दिसंबर
  • रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग: 21 से 24 दिसंबर
  • सीट अलॉटमेंट लेटर: 26 दिसंबर

JCECEB NEET PG 2025 counselling – स्ट्रे वैकेंसी राउंड :

  • ऑनलाइन आवेदन: 5 से 6 जनवरी 2026
  • प्रोविजनल स्टेट मेरिट लिस्ट: 7 जनवरी
  • रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग: 8-9 जनवरी
  • सीट अलॉटमेंट लेटर जारी: 10 जनवरी

निर्देश:

आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन मोड में होगा. अभ्यर्थियों को समयसीमा के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे. किसी भी त्रुटि या असत्य जानकारी पाए जाने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा.