झारखंड पुलिस विभाग में फ़ेरबदल, जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग 

 

झारखंड पुलिस विभाग में कई थानेदारों का तबादला किया गया है। इस बाबत रांची एसएसपी द्वारा अधिसूचना भी जारी की गयी है। जिसमें रांची जिला के कई थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी का तबादला किया गया है। 

बताते चलें कि इंस्पेक्टर रामनारायण सिंह को रातु थाना प्रभारी बनाया गया। इंस्पेक्टर रामकुमार वर्मा को धुर्वा थाना प्रभारी बनाया गया। इंस्पेक्टर जयप्रकाश राणा डेली मार्केट थाना प्रभारी बने। इंस्पेक्टर मनोज कुमार को बरियातू थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर कमलेश पासवान को चुटिया थाना यातायात प्रभारी बनाया गया है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह को हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी को मांडर सर्कल इंस्पेक्टर बनाया गया। इसके अलावा  रूपेश सिंह को लालपुर का थानेदार बनाया गया है।