झारखंड चुनाव में सोरेन परिवार की नई पीढ़ी ने दी दस्तक, जयश्री सोरेन ने नामांकन पर्चा ख़रीदा 

 

झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार परिवारवाद का खासा असर देखने को मिल रहा है। पति, पत्नी, भाई, बहू जैसे रिश्तों के बीच अब सोरेन परिवार से एक और नाम चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है। जामा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन के परिवार की तीसरी पीढ़ी चुनाव लड़ने को तैयार है। खबरों के अनुसार, स्वर्गीय दुर्गा सोरेन और बीजेपी की मौजूदा प्रत्याशी सीता सोरेन की बेटी जयश्री सोरेन इस बार जामा सीट से अपनी दावेदारी पेश कर सकती हैं।

दरअसल जयश्री ने नामांकन की प्रक्रिया के लिए पर्चा भी खरीद लिया है। अगर जयश्री निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़ी होती हैं, तो बीजेपी के लिए स्थिति जटिल हो सकती है। जामा सीट पर सोरेन परिवार का दबदबा काफी समय से रहा है। 1985 में यहां से पहली बार शिबू सोरेन ने जीत हासिल की थी, इसके बाद 1995 और 2000 में दुर्गा सोरेन ने विजयी रहकर परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाया। उनके निधन के बाद सीता सोरेन ने इस गढ़ को संभाला और तीन बार विधायक बनीं।

इस बार, सीता सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा से नाता तोड़कर बीजेपी का दामन थामा है। लेकिन अगर जयश्री निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरती हैं, तो यह बीजेपी के लिए नई चुनौती खड़ी कर सकती है।