झारखंड वालों को सतर्क रहने की जरूरत, मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों तक धुंध और शीतलहर का पूर्वानुमान जताते हुए Alert जारी किया है...
Jharkhand Weather Update: झारखंड में कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. रांची समेत सात जिलों का पारा 10 डिग्री से नीचे गिर गया है, जबकि कांके में तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों तक धुंध और शीतलहर का पूर्वानुमान जताते हुए 16 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
झारखंड में बर्फीली हवा का कहर जारी है. यहां सभी जिलों में कड़ाके की ठंडी पड़ रही है. साथ ही घर से निकलने के पहले लोग 10 बार सोच रहे हैं. IMD ने पहले ही येलो अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, अब मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. यानी कि अब लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है. सुबह में विजिबिलिटी तो इतनी कम हो गई है कि सुपरफास्ट ट्रेन तक भी रेंगते हुए नजर आ रही हैं. हांलाकि रांची मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंडी का अलर्ट जारी किया है.
झारखंड के इन जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट
झारखंड के जिन जिलों के लिए आज ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, उनमें गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़ और बोकारो हैं. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि झारखंड के निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में हल्की दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी हवाएं चल रही हैं. जिसके कारण उत्तरी और कुछ मध्य जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. इससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
वहीं, झारखंड के जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. खासतौर पर उन जिलों में सुबह में 8:00 बजे तक विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह सकती है. फिलहाल तो पिछले दो दिन से यही देखी जा रही है. आलम यह है कि सामने खड़े हुए व्यक्ति और गाड़ी तक नजर नहीं आ रही है. ऐसे में सुबह में अधिकतर लोग यात्रा पर निकलने या मॉर्निंग वॉक पर जाने से भी परहेज कर रहे हैं. गुमला, खूंटी, लोहरदगा व रांची जैसे जिले में बर्फीली हवाएं चल रही हैं. यहां सुबह, दोपहर और शाम में भी लोग अलाव जलाकर खुद को गर्म रख रहे हैं. एक स्वेटर छोड़िए, अब तो लोग तीन-तीन स्वेटर पहनकर निकल रहे हैं. यहां का ठंडापन देखकर शिमला और मनाली जैसे हिल स्टेशन की याद आ रही है. रांची मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की अपील किया है.