ठंड से कांप उठा झारखंड! आने वाले समय में चलेगी भीषण शीतलहर, गुमला के सामने शिमला-मनाली फेल, 3 डिग्री तक पहुंचा पारा

Jharkhand Desk: मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान (Jharkhand Weather Forecast) में बताया गया है कि राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, इसके बाद अगले चार दिनों तक यानी 8, 9, 10 और 11 दिसंबर को तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है...
 

Jharkhand Desk: झारखंड में सर्दी बढ़ने लगी है. कई जिलों में शीतलहर की शुरुआत भी हो चुकी है. राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में कनकनी बढ़ने लगी है. अहले सुबह और देर रात ठंड का असर बढ़ने लगा है और लगातार गिर रहे तापमान ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी हैं. इसी कड़ी में राज्य के गुमला जिले का हालत इतनी खराब हो गई है लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. यहां पर न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक चला गया है. आमतौर पर इतना तापमान शिमला और मनाली जैसे हिल स्टेशन पर होता है. लेकिन झारखंड का गुमला अब हिल शिमला और मनाली जैसा हो गया है. वहीं, खूंटी का 5 डिग्री के आसपास है. ठंढ़ के इस कहर से यहां की स्थिति ऐसी हो गई है कि शाम 6 बजे सड़के सुनसान नजर आने लगती हैं. 

मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान (Jharkhand Weather Forecast) में बताया गया है कि राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, इसके बाद अगले चार दिनों तक यानी 8, 9, 10 और 11 दिसंबर को तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. वहीं, उत्तर पश्चिमी क्षेत्र यानी पलामू, गढ़वा, चतरा और लातेहार के अलावा निकटवर्ती मध्य भाग यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो और खूंटी में कहीं कहीं शीतलहर का असर देखने को मिलेगा. इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे राज्य का मौसम शुष्क बना रहा.

राज्य के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र और निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं कहीं शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस गोड्डा का जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस गुमला का रिकॉर्ड किया गया. वहीं, राजधानी रांची में अधिकतम 23.6 डिग्री जबकि न्यूनतम 10.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. बताया गया कि राज्य में ठंड में उतार चढ़ाव का दौर अगले एक सप्ताह तक चलता रहेगा. मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि राजधानी के आसपास के क्षेत्रों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

मैक्लुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पहुंचा

पिछले कुछ दिनों से चल रहे सर्द हवाओं व पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी के कारण मैकलुस्कीगंज इन दिनों प्रचंड ठंड की चपेट में है. इसका असर भी मैकलुस्कीगंज में देखने को मिल रहा है. बर्फीली हवाओं के थपेड़ों से मैकलुस्कीगंज में ठंड पूरे शबाब में है तापमान कहीं 4.5 डिग्री सेल्सियस तो कहीं 4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.

अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार व शुक्रवार को मैकलुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वहीं शनिवार को गोर्डन गेस्टहाउस लपरा में लगे तापमान मापक यंत्र से गेस्टहाउस के निदेशक बाबी गोर्डन द्वारा सुबह लगभग 5.58 बजे न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. हरहु व कारीटांड में पुआल पर पड़ी ओस की बूंदें जमने लगी है. ठंड के कारण शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. सुबह लोग देर से घरों से निकल रहें. लोगों का कहना है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट होगी.