अबूधाबी यूथ ओलंपिक में झारखंड की बेटी अमीषा केरकेट्टा करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व, बॉक्सिंग रिंग में दिखेगा झारखंड का दम

 

सिमडेगा जिले की 17 वर्षीय अमीषा केरकेट्टा ने यूथ ओलंपिक गेम्स के लिए अपना नाम दर्ज करा लिया है, जो इस वर्ष अबूधाबी में आयोजित होने जा रहा है। अमीषा भारतीय टीम की ओर से बॉक्सिंग स्पर्धा में हिस्सा लेंगी। यह उपलब्धि केवल उनके परिवार के लिए नहीं, बल्कि झारखंड राज्य के लिए भी गौरव का विषय है।

अमीषा का ताल्लुक एक सामान्य किसान परिवार से है। उनके पिता खेती करते हैं और मां गृहिणी हैं। आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने कभी अपने जुनून और सपनों से पीछे हटने की सोची तक नहीं। झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (JSSPS) के अंतर्गत उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया और प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार विजेता बीबी मोहंती से मुक्केबाज़ी की बारीकियां सीखी।

हाल ही में उन्होंने जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता, जिससे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का परचम लहराया। इसके साथ ही, वे विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी कई पदक अपने नाम कर चुकी हैं। उनके बेहतरीन खेल को देखते हुए उन्हें यूथ ओलंपिक के प्रशिक्षण शिविर में चुना गया और अब वे ओलंपिक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

अमीषा का अगला सपना 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में भाग लेना है। उन्होंने कहा कि कोच बीबी मोहंती उनके लिए प्रेरणा और मार्गदर्शक हैं, जिन्होंने हर कठिन मोड़ पर उन्हें आगे बढ़ने का हौसला दिया।