झामुमो स्थापना दिवस को भव्य बनाने को लेकर प्रमंडलीय बैठक आयोजित, विधायक और जिलाध्यक्ष ने की भागीदारी
Dumka: दुमका में आगामी 2 फरवरी को आयोजित होने वाले 47वें झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के स्थापना दिवस को भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से मनाने के उद्देश्य से एक प्रमंडलीय बैठक का आयोजन किया गया...
Jan 19, 2026, 08:30 IST
Dumka: झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी का प्रमंडलीय स्तरीय बैठक का दुमका क्लब में आयोजन हुआ. इस बैठक में पहुंचे सांसदों और विधायकों ने अपनी बातों को विस्तार से रखा. झामुमो कोटा से मंत्री हफीजुल अंसारी ने कहा कि गुरुजी के पद चिन्हों पर चलते हुए इस बार की स्थापना दिवस विशेष होना चाहिए.
वहीं छोटे सरकार के नाम से मशहूर विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि सभी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को स्थापना दिवस में आने का निमंत्रण दें.
झारखंड मुक्ति मोर्चा का 2 फरवरी को स्थापना धूमधाम से मनाने को लेकर आज रविवार को शहर के दुमका क्लब में झामुमो का प्रमंडलीय स्तर कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ.
जिसमें संथाल परगना से आने वाले पार्टी कोटे के मंत्री हफीजुल अंसारी सहित झामुमो के सांसद और सभी विधायक मौजूद रहे. दुमका सांसद नलिन सोरेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2 फरवरी को स्थापना दिवस को सफल बनाने और ऐतिहासिक ढंग से मनाया जाएगा.
सांसद ने कहा कि स्थापना दिवस जैसे कि आज तक मनाया जाता रहा है, जिसमें सबों की भागदारी सुनिश्चित होती रही है. इस बार भी झामुमो स्थापना दिवस धूमधाम से मनाएगा. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक मशहूर बसंत सोरेन ने कहा कि इस बार हम लोग गुरुजी की याद में स्थापना दिवस को यादगार मनाएंगे. इसलिए हम सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गांव-गांव घर-घर जाकर सभी को 2 फरवरी के आयोजन में आने का निमंत्रण देंगे.