झामुमो ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी सूची, यहां देखें लिस्ट
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने बुधवार देर रात अपनी तीसरी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इससे पहले 22 अक्टूबर की रात को जेएमएम ने पहली सूची में 35 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। इसके बाद 23 अक्टूबर को रांची विधानसभा सीट से महुआ माजी को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की गई। अब देर रात एक और सूची जारी करते हुए पांच और उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं। अब तक जेएमएम ने कुल 41 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
इस नई सूची में विशुनपुर सीट विशेष रूप से ध्यान देने योग्य है। लोकसभा चुनाव के दौरान इस सीट से विधायक रहे चमरा लिंडा को पार्टी ने निलंबित कर दिया था, लेकिन 19 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने उनसे बात कर मामले को सुलझा लिया और उन्हें पार्टी में वापस शामिल किया। इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि चमरा लिंडा को विशुनपुर से फिर से चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा। नई सूची में गोमिया से योगेन्द्र प्रसाद, चक्रधरपुर से सुखराम उरांव, खूंटी से स्नेहलता कन्डूलना और सिसई से जिगा सुसारण होरो के नाम भी शामिल किए गए हैं।