जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित, संघर्ष और लंबे इंतजार के बाद 342 अभ्यर्थियों को मिली सफलता

 

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने आखिरकार सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जारी इस परिणाम में 342 उम्मीदवारों का चयन राज्य की विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं में हुआ है। इस परीक्षा में आशीष अक्षत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर टॉपर की सूची में शीर्ष पर स्थान बनाया है।

यह परिणाम सिर्फ एक परीक्षा के अंकपत्र नहीं, बल्कि उम्मीदवारों के धैर्य, आंदोलन और कठिन परिश्रम की जीत है। परीक्षा प्रक्रिया में आई अनिश्चितताओं और देरी को लेकर बार-बार उम्मीदवारों को सड़कों पर उतरना पड़ा। कहीं प्रदर्शन, तो कहीं धरना—इन तमाम प्रयासों के बाद जाकर यह परिणाम सामने आया है, जिससे हजारों उम्मीदवारों के चेहरे पर मुस्कान लौटी है।

मूल्यांकन प्रक्रिया पर उठे सवाल
मुख्य परीक्षा के समय से ही उम्मीदवार मूल्यांकन प्रणाली की पारदर्शिता को लेकर असंतुष्ट रहे। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच, मॉडल आंसर और रिजल्ट की समयसीमा को लेकर कई जिलों—जैसे रांची, धनबाद, हजारीबाग, गढ़वा आदि—में विरोध प्रदर्शन हुए। जेपीएससी मुख्यालय के बाहर भी छात्र टेंट लगाकर लगातार धरने पर बैठे रहे। सोशल मीडिया पर भी अभियान तेज हुआ, जिसका असर यह रहा कि अंततः आयोग को प्रक्रिया में तेजी लानी पड़ी।

परिणाम आया, तो छाया उत्सव का माहौल
जैसे ही अंतिम सूची जारी हुई, तो उम्मीदवारों में उत्साह और संतोष की लहर दौड़ गई। यह सफलता केवल नौकरी प्राप्त करने की नहीं, बल्कि एक लोकतांत्रिक संघर्ष की भी विजय है। परिणाम मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया गया है।

टॉपर्स ने बढ़ाया राज्य का मान
इस वर्ष की टॉपर्स सूची में राज्य के कई होनहारों ने अपना नाम दर्ज कराया है। आशीष अक्षत ने पहला, अभय कुमार ने दूसरा और रवि रंजन कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इनके अलावा गौतम गौरव, श्वेता, राहुल कुमार विश्वकर्मा, रोबिन कुमार, संदीप प्रकाश, स्वाति केशरी और राजीव रंजन जैसे नाम भी शीर्ष 10 में शामिल हैं।

342 पदों पर होगी नियुक्ति
इस परीक्षा के माध्यम से झारखंड सरकार के प्रशासनिक, पुलिस, श्रम, वित्त, उत्पाद, योजना और सामाजिक सुरक्षा जैसे विभिन्न विभागों में कुल 342 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आयोग का कहना है कि पूरी चयन प्रक्रिया योग्यता, प्राप्त अंकों और आरक्षण के नियमानुसार पारदर्शिता के साथ पूरी की गई है।

जेपीएससी की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मुख्य परीक्षा में सफल 864 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 342 को अंतिम रूप से चयनित किया गया है। यह पूरी प्रक्रिया 27 जनवरी 2024 को विज्ञापन जारी होने से शुरू होकर 17 मार्च को प्रारंभिक परीक्षा और फिर अप्रैल में मेन्स के नतीजे के बाद फाइनल इंटरव्यू तक चली।

चयनित अभ्यर्थियों के लिए अब अगला कदम है—प्रशिक्षण और सेवा में योगदान देना। ये युवा अधिकारी आने वाले समय में झारखंड के प्रशासनिक ढांचे में नई ऊर्जा और सोच के साथ प्रवेश करेंगे, जिससे राज्य को कुशल, प्रेरित और संवेदनशील नेतृत्व मिलेगा।