झारखंड हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस होंगे एमएच रामचंद्र राव
हिमाचल प्रदेश के चीफ जस्टिस एमएच रामचंद्र राव को झारखंड हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस के तौर पर नियुक्त किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में हुए कॉलेजियम की बैठक में यह निर्णय लिया गया। विदित हो कि झारखंड हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश विद्युत रंजन सारंगी 20 जुलाई को सेवानिवृत हो रहे है।
कौन हैं नये चीफ जस्टिस एमएच रामचंद्र राव
झारखंड हाईकोर्ट के भावी चीफ जस्टिस एमएच रामचंद्र राव वर्तमान में हिमाचल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस है। जस्टिस रामचंद्र राव का जन्म 7 अगस्त 1966 को हैदराबाद में हुआ था। 7 दिसंबर 1989 को उन्होने एक अधिवक्ता के रूप में अपना नामांकन किया था। वे 1991 में कैंब्रिज विश्वविद्यालय के छात्र रहे थे। साल 1991 बैच के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे रामचंद्र राव को अपने मास्टर्स कोर्स के लिए कैम्ब्रिज कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप, बैंक ऑफ क्रेडिट और कॉमर्स इंटरनेशनल स्कॉलरशिप और इनर टेंपल के स्कॉलरशिप ट्रस्ट से पेगासस स्कॉलरशिप से भी सम्मानित किया गया है। न्यायमूर्ति एम. एस. रामचंद्र राव आईआरडीए, एसबीआई, हैदराबाद राज्य, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के अन्य उद्यमों के वकील रहे हैं।न्यायमूर्ति एम एस रामचंद्र राव को 29 जून, 2012 को आंध्र प्रदेश के हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। आंध्र प्रदेश राज्य के विभाजन के बाद उन्होंने तेलंगाना को अपने मूल हाई कोर्ट के रूप में चुना,उन्हें 12 अक्टूबर, 2021 को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरित किया गया था।अभी वर्तमान में जस्टिस एमएच रामचंद्र राव हिमाचल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस है।