जामताड़ा में अपहरण गिरोह का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, फिरौती और लूट में लिप्त था गिरोह
जामताड़ा पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए एक संगठित अपहरण गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह कार्रवाई 14 जुलाई 2025 को बिन्दापाथर थाना क्षेत्र में हुए अपहरण मामले से जुड़ी है, जिसमें कुछ अज्ञात लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक युवक का अपहरण कर लिया था। इस घटना के बाद थाना में कांड संख्या 52/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर युवक को सुरक्षित बरामद कर लिया और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
विशेष टीम ने किया खुलासा
जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता के निर्देश पर एक विशेष जांच दल का गठन किया गया था, जिसने तकनीकी और मैनुअल जांच के आधार पर इस मामले की गहन पड़ताल की। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और ग्रामीण इलाकों से साइबर अपराधियों या उनके परिजनों को टारगेट करते थे।
वे खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उन्हें अगवा कर लेते और फिर फिरौती की मांग करते थे। इस दौरान उनके पास जो भी नकद या कीमती सामान होता, उसे भी लूट लेते थे।
अपराधियों की पहचान और ठिकाना
गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई है:
अजीज अब्दुल उर्फ शेख गुलाम
- पिता: अब्दुल रऊफ
- निवासी: पकुड़िया, वार्ड नंबर 02, रंजन बाजार
- थाना: दुबराजपुर, जिला: बीरभूम, पश्चिम बंगाल
इयार हुसैन उर्फ काला खान
- पिता: अनारूल खान
- निवासी: घाट गोपालपुर
- थाना: दुबराजपुर, जिला: बीरभूम, पश्चिम बंगाल
आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी
एसपी राजकुमार मेहता ने पुलिस टीम की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की है और उन्हें इस सफलता के लिए बधाई दी है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अपराध के खिलाफ ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में काम कर रही है।