नए साल में देवघर में जुटेंगे लाखों श्रद्धालु, शीघ्र दर्शन को लगेंगे 600 रुपए, सुबह 5 बजे से शुरू होगा बाबा के दर्शन...
Deoghar: 1 जनवरी के लिए शीघ्र दर्शन का शुल्क सामान्य 300 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपए कर दिया गया है. आम कतार से दर्शन-पूजन की व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी.
Dec 31, 2025, 13:13 IST
Deoghar: नववर्ष 2026 के स्वागत के लिए बाबा बैद्यनाथ धाम पूरी तरह तैयार है. साल के अंतिम दिन और 1 जनवरी को देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन-पूजन के लिए देवघर पहुंचेंगे.
भक्तों का मानना है कि नववर्ष के पहले दिन बाबा की पूजा करने से पूरा साल सुख-समृद्धि और शांति से भरा रहता है. इसी वजह से हर साल की तरह इस बार भी भारी भीड़ जुटने की संभावना है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवघर आएंगे।
मंदिर प्रशासन ने भीड़ और सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों जैसे बीएड कॉलेज रोड, नेहरू पार्क, टावर चौक और शिवगंगा में भीड़ के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
1 जनवरी के लिए शीघ्र दर्शन का शुल्क सामान्य 300 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपए कर दिया गया है. आम कतार से दर्शन-पूजन की व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी.
सुरक्षा और सुविधाएं
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल, दंडाधिकारी, सीसीटीवी और यातायात नियंत्रण के विशेष इंतजाम किए गए हैं. मंदिर प्रशासन ने कहा है कि 1 जनवरी से सुबह 5 बजे दर्शन शुरू होंगे। सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अनुशासन बनाए रखें और नियमों का पालन करें.