जमीन घोटाला मामले में पूर्व डीसी और निलंबित IAS ऑफिसर छवि रंजन समेत 9 आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी

 

जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व डीसी और निलंबित IAS ऑफिसर छवि रंजन समेत 9 आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी गई है। सभी आरोपियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमवार, 1 जुलाई को पीएमएलए की विशेष कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 8 जुलाई की तिथि निर्धारित की है।

मामले में ईडी ने 4 मई 2023 को निलंबित आईएएस छवि रंजन को गिरफ्तार किया था, जो अब होटवार (बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार) जेल में बंद हैं। ईडी ने 13 और 14 अप्रैल 2023 को छवि रंजन के ठिकानों पर छापेमारी की थी। 14 अप्रैल को ईडी ने बड़गाईं अंचल के उप राजस्वकर्मी भानु प्रताप प्रसाद समेत कई जमीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया था।