लैंड स्कैम : सुप्रीम कोर्ट में ईडी समन के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर 18  सितंबर को होगी सुनवाई

 

ईडी समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। अब इस मामले में 18 सितंबर को सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेंच में मामले की सुनवाई हुई। अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देते हुए एक सप्ताह के लिए मामले को टालने का आग्रह किया। जिसे कोर्ट स्वीकार कर लिया। अब मामले की सुनवाई सोमवार को होगी। सीएम हेमंत सोरेन का मामला भी कार्ति पी चितंबरम बनाम ईडी पर आधारित है। दोनों मामले में समानता है. फिलहाल कार्ति पी चितंबरम का मामला भी लंबित है। जमीन घोटाला मामले को लेकर ईडी के समन के खिलाफ सीएम ने रिट पिटीशन दिया है, जिसमें ईडी के अधिकार को चुनौती दी गयी है। 24 अगस्त को रिट पिटीशन संख्या 000378/2023 रजिस्टर्ड हुआ था। इसके बाद पिटीशन का वेरिफिकेशन 11 सितंबर को हुआ।

जमीन घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी के समन के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन ने याचिका दायर की थी। सीएम ने सुप्रीम कोर्ट में ईडी के अधिकार को चुनौती दी है। सीएम हेमंत सोरेन की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता श्वेता सिंह परिहार (34686/2023) ने 23 अगस्त को याचिका दायर की है।सीएम हेमंत सोरेन ने जो याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है, उसमें उन्होंने ने न्याय एवं कानून मंत्रालय और ईडी निदेशालय को प्रतिवादी बनाया है। ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को नोटिस जारी किया था. लेकिन सीएम हेमंत सोरेन पूछताछ में शामिल होने नहीं पहुंचे हैं। नोटिस के जवाब में उन्होंनेन्हों नेसुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही। वहीं ईडी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता मुकेश कुमार मरोरिया ने कैवियट फाइल की थी।