लोहरदगा : हिसरी पंचायत में 1100 से अधिक फर्जी प्रमाण पत्र जारी, डीसी ने दिए जांच के आदेश

 

लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड अंतर्गत हिसरी पंचायत में बड़े पैमाने पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी करने का मामला उजागर हुआ है। जानकारी के अनुसार, वर्ष 2020 से 2022 के बीच रजिस्ट्रेशन किए गए इन प्रमाण पत्रों को मार्च 2025 में निर्गत किया गया। आश्चर्य की बात यह है कि ये प्रमाण पत्र झारखंड के अन्य जिलों जैसे खूंटी, रांची, पाकुड़, सरायकेला-खरसांवा, हजारीबाग और दुमका के लोगों के नाम पर बनाए गए हैं, जबकि उनका हिसरी पंचायत से कोई सीधा संबंध नहीं है।

इस घोटाले की जानकारी जब हिसरी पंचायत के मुखिया रवि उरांव को मिली तो उन्होंने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की। रवि उरांव ने उपायुक्त समेत संबंधित अधिकारियों को एक लिखित आवेदन सौंपा, जिसमें फर्जी प्रमाण पत्रों की प्रतियां संलग्न थीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला नियमों के उल्लंघन का है और इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

मुखिया के अनुसार, अब तक करीब 1100 से अधिक ऐसे जन्म प्रमाण पत्र सामने आ चुके हैं, जो हिसरी पंचायत से ऐसे लोगों के नाम पर जारी किए गए हैं जिनका इस क्षेत्र से कोई वास्ता नहीं है। इन प्रमाण पत्रों में हमजा, कुरैशी, कुंडूलना, टुडू, यादव, वर्मा, हेंब्रम, मरांडी, मांझी, बेदिया जैसे उपनाम शामिल हैं।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद ने तुरंत एक जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया गया है। डीसी ने स्पष्ट किया कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और यदि फर्जीवाड़ा प्रमाणित होता है तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुखिया रवि उरांव ने पहले पंचायती राज पदाधिकारी को भी इस मामले से अवगत कराया था, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने सीधे डीसी से संपर्क साधा। अब प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।