मधुपुर : झामुमो के पक्ष में वोटिंग कराने के आरोप में मतदान कर्मी गिरफ्तार, सांसद निशिकांत दुबे ने किया ट्वीट  

 

गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 111 पर तैनात एक मतदान पदाधिकारी को झामुमो के पक्ष में वोट डलवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सांसद के अनुसार, गिरफ्तार अधिकारी को थाने में रखा गया है और इस मामले की जांच चल रही है। गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर उमड़ रही है। इस चरण में कुल 528 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 472 पुरुष और 55 महिलाएं शामिल हैं।