झारखंड के हजारीबाग में बड़ा विस्फोट, मौके पर तीन की मौत..डरे सहमे लोग...पुलिस जुटी जांच में

Hazaribagh: घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. चार थाना के थाना प्रभारी, दो डीएसपी, स्वान दस्ता और हजारीबाग पुलिस की टेक्निकल टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. टीम हर बिंदु पर गहन जांच कर रही है...
 
Hazaribagh: झारखंड के हजारीबाग जिले के हबीबी नगर (बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र) में कल (बुधवार) एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे.
मृतकों के नाम, रशीदा परवीन (पति- मुस्ताक), नन्ही परवीन (पति- सद्दाम) और सद्दाम (पिता- युनूस) है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोग झाड़ी साफ कर रहे थे, तभी विस्फोट हो गया. आशंका जताई जा रही है कि झाड़ी में पहले से दबा हुआ कोई विस्फोटक पदार्थ (संभवतः पुराना बम या विस्फोटक सामग्री) था, जो सफाई के दौरान फट गया. एक महिला ठंड में धूप सेंकने के लिए चारदीवारी के पास बैठी हुई थी, जो विस्फोट की चपेट में आ गई.
यह घटना देर शाम को हुई है. ऐसे में घटनास्थल पर अतिरिक्त बिजली व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की गई है. सुरक्षा के मद्देनजर कई जवान घटनास्थल पर तैनात किए गए हैं और किसी भी व्यक्ति को घटनास्थल के आसपास जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. मौत की खबर मिलने के बाद मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. प्रशासन ने उन्हें घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी है, ताकि पूरे मामले की जांच सुचारु रूप से हो सके. इस दौरान स्वान दस्ते की टीम भी जांच करती हुई नजर आई.
पहले सिलेंडर ब्लास्ट की मिली थी सूचना
सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि सबसे पहले सूचना मिली थी कि गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से कुछ लोग घायल हुए हैं. इस सूचना का सत्यापन करने के बाद दो व्यक्तियों के शव मैदान में पाए गए. एक घायल महिला को अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आखिर विस्फोट कैसे हुआ, किस पदार्थ का उपयोग किया गया था, समेत कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. एफएसएल (FSL) की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है, जो तमाम बिंदुओं पर जांच करेगी. उसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा.
यहां पहले भी हो चुका है विस्फोट
महत्वपूर्ण बात यह है कि यह वही क्षेत्र है जहां 17 अप्रैल 2016 को बम विस्फोट हुआ था, जिसमें 6 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे. उस मामले में एनआईए की टीम जांच के लिए हजारीबाग पहुंची थी. उस मामले में 150 अज्ञात तथा 35 नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. हबीबी नगर बम कांड मामले में कई लोग जेल भी गए थे. उस समय हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अखिलेश झा थे. उन्होंने बताया था कि एनआईए बम में उपयोग किए गए रसायनों की जांच कर रही है.