रांची में ACB की बड़ी छापेमारी, सिटी DSP का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार

Jharkhand Desk: एसीबी (Anti Corruption Bureau) ने गुरुवार को रांची में बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने सिटी डीएसपी के रीडर को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, एसीबी को रिश्वत की शिकायत मिलने के बाद यह ट्रैप ऑपरेशन चलाया गया था.
 

Jharkhand Desk: भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ACB (Anti Corruption Bureau) की रांची टीम ने गुरुवार को सिटी डीएसपी के रीडर सुनील पासवान को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

मिली जानकारी के अनुसार, सुनील पासवान ने एक मामले में मदद के एवज में एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये की मांग की थी. शिकायतकर्ता रिश्वत देने को तैयार नहीं था और उसने एसीबी में इसकी शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद एसीबी ने पूरे मामले की जांच और सत्यापन किया. जांच में रिश्वत मांगने की बात सही पाई गई.

इसके बाद ACB ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत गुरुवार को सुनील पासवान को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम आरोपी को अपने साथ ले गई और उससे पूछताछ की जा रही है. एसीबी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि एसीबी अब मामले से जुड़े अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच करेगी.