2 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

 
2 लाख के इनामी नक्सली मुचाकी जोगा ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। 29 साल के मुचकी ने‘पूना नर्कोम अभियान’ (नयी सुबह, नयी शुरुआत) अभियान से प्रेरित होकर आत्मसमर्पण किया है।
विदित हो कि वह नक्सलियों के माड़ डिवीजन के प्लाटून नंबर 21 में एक्टिव था। आत्मसमर्पण के बाद मुचाकी ने कहा कि नक्सली नेताओं के भेदभाव बर्त्ताव से तंग आकर उसने हिंसा का मार्ग छोड़ समाज की मुख्यधारा में शामिल होना बेहतर समझा। पुलिस का कहना है कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों को सरकार पुनर्वास नीति के तहत मदद करेगी।