खनन घोटाला: साहिबगंज SP नौशाद आलम को ED का समन, 22 नवंबर को लगायेंगे हाजिरी

 

साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम को प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने शुक्रवार को समन भेजा है। नौशाद आलम को आगामी 22 नवंबर को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में हाजिरी लगायेंगे।  खनन घोटाला  मामले में गवाह विजय हांसदा से संबंधित एक मामले में पूछताछ होना है। बता दें कि नौशाद आलम वह पहले आईपीएस अधिकारी हैं जिनको ईडी ने समन किया है। इससे पहले कई आईएएस अधिकारियों को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय आ चुके है। 2 आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और छवि रंजन तो जेल में हैं। खनन घोटाला केस में साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव से पूछताछ हो चुकी है। बता दें कि नौशाद आलम को अभी कुछ महीने पहले ही साहिबगंज का एसपी बनाया गया है। इससे पहले वह, रांची के ग्रामीण एसपी के रूप में कार्यरत थे। धीरे-धीरे समन से संबंधित और डिटेल सामने आएगी।