शिबू सोरेन से मुलाकात के बाद बदले विधायक लोबिन हेम्ब्रम के सुर, चंपई सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया

 

झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने आज झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से मुलाकात की. जिसके बाद उनके सुर बिलकुल बदले-बदले नजर आए.  बीते दिन शनिवार को उन्होंने चंपई सोरेन को सीएम बनाये जाने को लेकर सवाल उठाया था. लेकिन अब उन्होंने चंपई सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया है.

चंपई सोरेन को सीएम बनाये जाने को लेकर विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने झामुमो से नाता तोड़ने का भी ऐलान किया था. इस बीच रविवार की सुबह जब लोबिन हेम्ब्रम को शिबू सोरेन का बुलावा आया तो नाराज लोबिन ने शिबू सोरेन की बात मान ली और पार्टी की ओर से बनाए जा रहे नए मुख्यमंत्री को अपना समर्थन दे दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर करीबन 12:00 बजे लोबिन हेम्ब्रम शिबू सोरेन के आवास पर उनसे मुलाकात के लिए पहुंचे थे.15 से 20 मिनट तक दोनों नेताओं की यह मुलाकात हुई. इस दौरान आवास के अंदर शिबू सोरेन के साथ लोबिन हेंब्रम, झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय, रूपी सोरेन और बसंत सोरेंन मौजूद रहे. इस मुलाकात के बाद लोबिन हेम्ब्रम ने चंपई सोरेन को समर्थन देने पर भी हामी भर दी.