झारखंड में मॉनसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान, IMD ने अलर्ट जारी करते हुए कहा...दिवाली से पहले हो सकती है जमकर बारिश
Jharkhand Weather Update: मानसून का सीजन बीत गया, लेकिन झारखंड में बारिश मेहरबान रहा. अक्टूबर के महीने में 1 तारीख से 9 तारीख के बीच सामान्य से 75 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. हालांकि, अब मानसून की वापसी का समय है, लेकिन अगले 15 दिन के लिए मौसम विभाग ने जो भविष्यवाणी की है, उसमें कहा है कि अभी कुछ जगहों पर वर्षा होने की संभावना है. तापमान बढ़ने वाला है या घटने वाला...
पूरे 3 महीने तक आफत की बारिश ने रांची की सड़क, गली, तालाब व नाली सबको बराबर कर दिया था, लेकिन अब लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि आने वाले 2-3 दिन के भीतर ही मॉनसून पूरी तरह वापस लौटने वाला है. जानकारी के अनुसार दिवाली में मौसम काफी शानदार रहेगा.
जानें कब लौट सकता है मॉनसून
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि परिस्थिति अनुकूल रहने पर 12 से 14 अक्टूबर के बीच झारखंड से मॉनसून के पूरी तरह लौटने की संभावना है. 15 अक्टूबर से मौसम एकदम साफ रहेगा. वहीं, दिवाली आते-आते आपको एकदम अच्छी ठंड और पूरी तरह खिला मौसम देखने को मिलेगा.
प्रमुख शहरों का तापमान और AQI शुक्रवार का है.
जानें आज कैसे रहेगा मौसम
हालांकि, 10 अक्टूबर को झारखंड के कुछ हिस्सों जैसे धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, सिंहभूम, रांची, खूंटी, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़, सिमडेगा में दोपहर बाद वज्रपात और मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
मौसम विभाग ने अगले 15 दिन के मौसम की भविष्यवाणी भी की है. कहा है कि 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है. सप्ताह की शुरुआत में कुछ जगहों पर वर्षा होगी, लेकिन बाद में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना है. इसके बाद के सप्ताह यानी 17 से 23 अक्टूबर के दौरान राज्य में सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना है.
10 से 16 अक्टूबर वाले सप्ताह में अधिकतर जगहों पर उच्चतम तापमान सामान्य (28 से 34 डिग्री सेंटीग्रेड) रहने की उम्मीद है. वहीं, दूसरे सप्ताह में यानी 17 से 23 अक्टूबर के दौरान उच्चतम तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक रह सकता है. इस दौरान उच्चतम पारा 27 से 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
17 से 22 डिग्री तक रह सकता है झारखंड का न्यूनतम तापमान
न्यूनतम तापमान की बात करें, तो 10 से 16 अक्टूबर वाले वीक में न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य (17 से 24 डिग्री सेल्सियस) से कम रह सकता है. 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य या उससे नीचे रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान न्यूनतम तापमान 17 से 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.