मोंटफोर्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने देखा अखबार छपाई का जीवंत प्रदर्शन 

 

रांची के कांके स्थित मोंटफोर्ट स्कूल ने दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने प्रिंटिंग प्रेस की जटिल और रोमांचक प्रक्रिया को नज़दीक से देखा और सीखा। प्रेस यूनिट के प्रमुख शिवनारायण सिंह ने बच्चों को प्रिंटिंग प्रेस के कामकाज, कलर मिक्सिंग और ऑफसेट प्रिंटिंग के इतिहास से परिचित कराया। उन्होंने इस प्रक्रिया के हर चरण को विस्तार से समझाया।

संपादकों से विशेष संवाद
गांडीव अखबार के संपादक अमरकांत ने बच्चों की जिज्ञासा को शांत करते हुये उन्हें रिपोर्टिंग से लेकर पेज मेकिंग, संपादन और प्रिंटिंग के तकनीकी पहलुओं को रोचक तरीके से समझाया। वहीं, न्यूज़ हाट के एसोसिएट एडिटर के.कौशलेन्द्र ने अखबार के प्रकाशन, संपादन और मुद्रण में समय के साथ आए बदलावों पर प्रकाश डाला।

प्रिंटिंग तकनीक को प्रत्यक्ष रूप से देखने और समझने का यह अनुभव विद्यार्थियों के लिए बेहद प्रेरणादायक रहा। बच्चों ने इस प्रक्रिया को न केवल देखा, बल्कि इसके महत्व और तकनीकी पहलुओं को भी गहराई से समझा। बताते चलें कि विद्यार्थियों के इस दल का नेतृत्व मोंटफोर्ट स्कूल की शिक्षिका विजेता विक्टर, फ्लोरेंस और अन्य अध्यापकों ने किया। उनकी देखरेख में बच्चों ने यह शैक्षणिक अनुभव हासिल किया।