झारखंड में मोंथा का असर हुआ कमजोर...लेकिन शाम को हवा का कहर, बढ़ा सकता है कंपकंपी!
Jharkhand Desk: बंगाल की खाड़ी में बना मोंथा तूफान का असर झारखड की राजधानी रांची समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों से अगले 24 घंटे के दौरान काफी कमजोर हो गया है. कल के बाद से मौसम थोड़ा साफ़ हो गया है और हवाएं चलना भी बंद हो गई है जहां 40 घंटे पहले तक जबरदस्त बारिश हो रही थी, लेकिन अब 24 घंटे से झारखंड के कई जिलों में कोई बारिश ही दर्ज नहीं की गई है. रांची में भी मौसम एकदम साफ नजर आ रहा है. हालांकि गोड्डा में सबसे अधिक 80 मिमी बारिश दर्ज की गई है. साहिबगंज, पाकुड़ बस इन जिलों में हल्की-फुल्की छुटपुट बारिश देखी जा रही है.
रांची मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मोंथा तूफान अब विदर्भ के पूर्वी हिस्से और छत्तीसगढ़ के ऊपर कायम है. इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में बढ़ते हुए कमजोर हो रहा है. इससे झारखंड से सटे छतीसगढ़ की सीमा पर स्थित झारखंड के जिलों समेत रांची और आसपास के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
प्रमुख शहरों का तापमान और AQI आंकड़ा रविवार का है
आज शुष्क रहेगा झारखंड का मौसम
रांची मौसम केंद्र के अनुसार, आज झारखंड के सभी जिलों में मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा. हालांकि, दोपहर के समय एकदम हल्की छुटपुट बारिश हो सकती है, लेकिन वह भी थोड़ी देर के लिए ही अधिकतम समय आसमान साफ रहेगा और अच्छी खासी धूप भी देखने को मिल सकती है. क्योंकि, साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूरी तरह कमजोर पड़ चुका है.
झारखंड में अब लोग निकालेंगे स्वेटर-जैकेट
झारखंड के कई जिलों में अब शाम के समय अच्छी कंपकंपी हवा देखने को मिल रही है. ऐसी हवा जिस वजह से बिना स्वेटर के टू व्हीलर चलाना मुश्किल है. अब लोग स्वेटर और शॉल के साथ नजर आ रहे हैं. शाम 4:00 बजे के बाद से ही गर्म कपड़े निकालने पर लोग मजबूर हो गए हैं. यह हाल लगभग राज्य के सभी जिलों का हो गया है.