झारखंड में उत्पाद सिपाही भर्ती की दौड़ में 60 से ज्यादा अभ्यर्थी बेहोश, दो की हालत गंभीर, रिम्स रेफ़र
झारखंड में उत्पाद सिपाही भर्ती के लिए पलामू में हो रही दौड़ में ना केवल राज्य से बल्कि अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं। पिछले तीन दिनों में 60 से अधिक अभ्यर्थी दौड़ के दौरान बेहोश हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रांची रेफर किया गया है। अभ्यर्थी लगातार दौड़ते हुए गिर रहे हैं, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी देखभाल के लिए उचित सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। कई अभ्यर्थी दर्द से कराहते हुए अस्पताल के फर्श पर लेटे हुए हैं, जबकि कुछ चुपचाप पड़े हैं।
अस्पताल में अभ्यर्थियों को मिली फर्श पर जगह
पलामू के चियांकी हवाई अड्डे पर भर्ती के लिए दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। एक घंटे में 7 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है, लेकिन अत्यधिक गर्मी और कठिन परिस्थितियों के चलते अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ रही है। मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, जो इस क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल है, वहां बेड की कमी के कारण अभ्यर्थियों को फर्श पर ही सुलाया गया है। अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर आर. के. रंजन ने बताया कि बेड की कमी की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है और उनके पास फिलहाल कोई अन्य विकल्प नहीं है।
गर्मी और इंतजार से बढ़ी परेशानी
गया से दौड़ में शामिल होने आए राजीव रंजन ने बताया कि अत्यधिक गर्मी और खराब मैदान के कारण अभ्यर्थियों के लिए दौड़ना बेहद मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि कई लोग गर्मी की वजह से दौड़ते हुए गिर रहे हैं। राजीव ने कहा, "हमने गांव में तय समय पर दौड़ पूरी की थी, लेकिन यहां की परिस्थितियों के कारण मैं दौड़ते हुए गिर गया।" वहीं, अन्य अभ्यर्थियों ने बताया कि सुबह 6 बजे उनकी एंट्री कराई गई थी, लेकिन दौड़ 11:45 बजे शुरू हुई, जिससे उन्हें लगभग पांच घंटे तक इंतजार करना पड़ा।