जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए उम्मीदवार सरयू राय ने किया नामांकन

 

आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के प्रत्याशी सरयू राय ने गुरुवार को जमशेदपुर पश्चिमी सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। अपर उपायुक्त भागीरथ प्रसाद के समक्ष उन्होंने दोपहर 12:45 बजे अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सरयू राय के साथ भाजपा के प्रमुख नेता नीरज सिंह, नित्यानंद सिन्हा, नुपुर चौधरी, धर्मेंद्र प्रसाद, संजीव, हरेंद्र पांडेय, पंचम जंघेल, अजय भलोटिया, संजय कुमार सामंता और अपरेंद्र मल्लिक समेत कई समर्थक मौजूद रहे, जिससे पार्टी की ताकत और एकजुटता का प्रदर्शन किया गया।