NIA की बड़ी कार्रवाई: केरल से दबोचा गया लांजी ब्लास्ट का फरार माओवादी...
Jharkhand Desk: एनआईए (NIA)ने माओवादी संगठन के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सावन टुटी उर्फ सबन टुटी है, जो झारखंड के सेराईकेला-खरसावां जिले का रहने वाला है. साल 2021 से वह फरारा चल रहा था. झारखंड ब्लास्ट केस में उसकी तलाश की जा रही थी. एनआईए की टीम ने उसे केरल के इडुक्की जिले के मुन्नार इलाके से पकड़ा है.
मार्च 2021 में झारखंड के चक्रधरपुर, पश्चिम सिंहभूम जिले के लांजी जंगल क्षेत्र में हुए इस आईईडी ब्लास्ट को माओवादियों ने अंजाम दिया था. इस हमले में झारखंड जगुआर बल के तीन जवान शहीद हो गए थे और सीआरपीएफ के एक एएसआई समेत तीन अन्य घायल हुए थे. गिरफ्तारी के दौरान एनआईए को उसके पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और कई अहम दस्तावेज मिले हैं, जिनसे उसकी पहचान और माओवादी नेटवर्क से जुड़ाव की पुष्टि हुई है.
केरल से हुआ गिरफ्तार
फरार नक्सली सावन टुटी उर्फ सबन टूटी को एनआईए ने केरल से गिरफ्तार किया है. एनआईए के तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार सावन टूटी जो झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले का रहने वाला है. साल 2021 से फरार चल रहा था. झारखंड ब्लास्ट केस में उसकी तलाश की जा रही थी. एनआईए की टीम ने उसे केरल के इडुक्की जिले के मुन्नार इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के दौरान एनआईए को नक्सली के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और कई अहम दस्तावेज मिले हैं.
झारखंड के चाईबासा जिले के टोकलो थाना क्षेत्र स्थित लांजी गांव के जंगल में आईईडी विस्फोट में तीन जवानों के शहीद होने के मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है. एजेंसी ने टोकलो थाना में दर्ज मामले को एनआईए ने टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 02/2021 दर्ज किया था. एनआईए ने इस मामले में एक करोड़ के इनामी नक्सली अनल दा उर्फ पतिराम मांझी समेत 33 नक्सलियों को नामजद आरोपी बनाया है.
किस किस को बनाया आरोपी
एनआईए ने इस मामले में एक करोड़ के इनामी माओवादी अनल दा उर्फ पतिराम मांझी, महाराजा प्रमाणिक, आपतन मांझी, चंपा, भुवनेश्वर, मेरिना सिरका, निर्मल, विमला लोहरा, रेला माला, सूरज सरदार, सुनिया मुंडा, सुनीता, सरिता, गीता, मनोज मुंडा, जयंती, रोशन बोडरा, सोर्तो , सुखराम रमताई, बुधराम मुंडा, संजू , सूरज, मांगकर मुंडा, सुली कंडिर, हनुक हेंब्रम, केंड्रा, नोबेल, संतोष उरांव, एतवा मुंडू, गुरुदयाल, बेंगाली, दरियाल और सावन टूटी को आरोपी बनाया है. इसके अलावा एनआईए ने 20 - 25 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया है.
ब्लास्ट में तीन जवान हो गए थे शहीद
चाईबासा जिले के टोकलो थाना क्षेत्र के लांजी गांव स्थित पहाड़ी क्षेत्र में बीती चार मार्च 2021 को आईईडी विस्फोट में झारखंड जगुआर के तीन जवान शहीद हो गए थे. गौरतलब है कि चाईबासा जिले के टोकलो थाना क्षेत्र लांजी पहाड़ी पर नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर हमला कर दिया था. इस ब्लास्ट में नए तरीके अपनाए थे.
डायरेक्शनल लैंडमाइन से नक्सलियों ने ब्लास्ट किया था, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे. शहीद जवानों में झारखंड जगुआर के कांस्टेबल हरिद्वार साह, झारखंड जगुआर के कांस्टेबल किरण सोरेन और हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार पंडित शामिल थे.