रांची : कुख्यात अपराधी संदीप थापा और आदित्य सिंह गिरफ्तार, हथियार और मर्सिडीज के साथ कई दस्तावेज जब्त
रांची पुलिस ने हत्या, डकैती, रंगदारी और हत्या की कोशिश जैसे गंभीर मामलों में वांछित अपराधी संदीप प्रधान उर्फ संदीप थापा को रातू थाना क्षेत्र के दलादली इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के दौरान उसके आवास से बिहार नंबर की मर्सिडीज बेंज कार, दो राइफलें, 23 जिंदा कारतूस, एक स्मार्टफोन और जमीन सौदों से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। एसएसपी कार्यालय ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, संदीप थापा पहले से ही भू-माफिया के रूप में चिन्हित किया जा चुका है। वह दूसरे राज्यों से अवैध रूप से हथियार खरीदकर अपने नेटवर्क के लोगों को उपलब्ध कराता था ताकि ज़मीन के सौदों में लोगों को डराया-धमकाया जा सके।
सहयोगी आदित्य सिंह भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
संदीप की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके करीबी साथी आदित्य सिंह उर्फ बिट्टू को भी अंजलि बिहार, कटहल मोड़ से गिरफ्तार किया। आदित्य पर भी पहले से नौ अपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित किशोरगंज के मकान नंबर 101 से SUV 700 कार, दो पैन कार्ड, चेक बुक और वोटर आईडी कार्ड बरामद किए गए।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे आदिवासियों की जमीन हड़पने और सीएनटी एक्ट के तहत सुरक्षित जमीनों को औने-पौने दामों में खरीद-बेच कर मुनाफा कमाने का काम करते थे। इस आधार पर इनके खिलाफ सुखदेव नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है।
बाहरी राज्यों के दो और आरोपी चिन्हित
इस मामले में दो और लोगों के नाम सामने आए हैं—बिहार के वैशाली जिले के जनदाहा थाना क्षेत्र निवासी रमेश प्रसाद सिंह और उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के धनकटा निवासी राजेश कुमार। इन दोनों के नाम पर जम्मू-कश्मीर से जारी आर्म्स लाइसेंस की कॉपियां मिली हैं, जिस पर संदेह जताया गया है।
बताते चलें कि यह पूरी कार्रवाई रांची के डीआईजी और एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस ने डीएसपी प्रकाश सोए की अगुवाई में एक विशेष टीम बनाकर यह अभियान चलाया और सफलता हासिल की।