पलामू : डालटनगंज-पांकी मार्ग पर सीएससी में लूटपाट, पिस्टल के दम पर 80 हजार, लैपटॉप और मोबाइल लूटकर फरार हुए लुटेरे
मेदिनीनगर के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में पिस्टल दिखाकर लूटपाट की वारदात सामने आई है। घटना डालटनगंज-पांकी मुख्य मार्ग स्थित पोखराहा खुर्द की है, जहां तीन लुटेरों ने दहशत फैलाते हुए करीब 80 हजार रुपये नकद, एक लैपटॉप और मोबाइल लूट लिया।
गोली मारने की धमकी देकर मचाई दहशत
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, तीन लुटेरे बाइक पर पहुंचे। इनमें से एक मुख्य सड़क पर बाइक लेकर खड़ा रहा, जबकि दो लुटेरे सीएससी में घुसे। उन्होंने मफलर से चेहरा ढक रखा था और पिस्टल दिखाकर गोली मारने की धमकी दी। लुटेरों ने संचालक राकेश मेहता को डराकर पहले मोबाइल, फिर लैपटॉप और आखिर में 80 हजार रुपये नकद लूटे। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों पांकी की ओर फरार हो गए।
लूट का मोबाइल हाईवे पर मिला
सीएससी संचालक राकेश मेहता ने गुरुवार सुबह बताया कि लुटेरों ने मोबाइल भी लूट लिया था, लेकिन भागने के दौरान उसे करीब एक किलोमीटर दूर नया हाईवे के पास फेंक दिया। ईमेल से लोकेशन ट्रैक कर मोबाइल को रात में ही बरामद कर लिया गया।
पुलिस जुटी जांच में, सीसीटीवी बना अहम सुराग
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है।
इस घटना ने इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।