आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर पासवा कोर ग्रुप की बैठक

 
झारखण्ड मुस्लिम माइनॉरिटी स्कूल एसोसिएशन जेमसा झारखंड के पदाधिकारियों ने आज पासवा प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे से पासवा कार्यालय में मुलाकात किया एवं  10 सितंबर को आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बढ़ चढ़कर शामिल होने की बात कही है।
जेमसा का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष सैयद अंसारुल्लाह, उपाध्यक्ष महताब अंसारी,महासचिव मोहम्मद उस्मान, सचिन मसूद कच्ची एवं ज्वांइट सेक्रेटरी मोहम्मद अर्श ने पासवा द्वारा निजी विद्यालयों के हित में किए गये कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पासवा के साथ मिलकर निजी विद्यालयों के हित में कार्य करने को तैयार हैं।जेमसा महासचिव मो.उस्मान ने कहा कि हमारी मंजिल एक है, विचारधारा एक है,सोंच और मानसिकता एक है तो फिर एक साथ मिलकर काम करना बेहतर होगा।पासवा प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने जेमसा के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि आपका सहयोग और विश्वास हमारी ताकत है और हम पूरे राज्य में एक साथ मिलकर कार्य करेंगे ताकि झारखंड की शिक्षा व्यवस्था मजबूत हो और बच्चे साक्षर बनें।
10 सितम्बर को आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर पासवा कोर ग्रुप की बैठक आज 1 सितम्बर को कचहरी डिप्टी पाड़ा स्थित कार्यालय में संपन्न हुई एवं तैयारियों की समीक्षा की गई।शिक्षक दिवस के मौके पर पासवा शिक्षकों का भव्य स्वागत करेगी।निजी विद्यालयों के साथ साथ सरकारी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों तथा विवि शिक्षकों को भी सम्मानित करेगी।
बैठक में संजय प्रसाद,राशीद अंसारी, अल्ताफ अंसारी,बबलू बर्मा,मो.अजहर मुख्य रूप से उपस्थित थे।