झारखंड के इन जिलों में नहीं मिल रहा पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ, कांग्रेस सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर ने हेमंत सोरेन से कार्रवाई करने की मांग की
Jharkhand Desk: झारखंड की कांग्रेस सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर ब्यूटी मंडल ने राज्य सरकार से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लंबित मामलों को लेकर गंभीर शिकायत की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य कृषि विभाग से इस दिशा में त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
ब्यूटी मंडल ने बताया कि झारखंड के पाकुड़, देवघर, जामताड़ा और लोहरदगा जिलों के किसानों का पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेट अप्रूवल कई महीनों से पेंडिंग है. इस कारण हजारों किसानों को उनकी किस्त समय पर नहीं मिल पा रही है, जिससे वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, लेकिन राज्य स्तर पर स्वीकृति में देरी के कारण इसका लाभ पात्र किसानों तक नहीं पहुँच पा रहा है.
मंडल ने राज्य सरकार और संबंधित अधिकारियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द किसानों की स्टेट अप्रूवल जारी करें, ताकि उन्हें उनका वाजिब हक़ समय पर मिल सके और उनकी आर्थिक परेशानियाँ कम हों. “किसानों को उनका हक़ समय पर मिले, इसके लिए झारखंड सरकार और कृषि विभाग से तुरंत कार्रवाई की माँग की जाती है,” ब्यूटी मंडल ने अपने पोस्ट में लिखा.