प्रधानमंत्री मोदी चाईबासा से करेंगे भाजपा के चुनाव प्रचार का आगाज, गढ़वा में भी जनसभा को करेंगे संबोधित 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही झारखंड के चाईबासा में भाजपा के चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का राज्य दौरा तय हो चुका है, हालांकि तिथि की घोषणा नहीं हुई है। असम के मुख्यमंत्री और झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने इसकी पुष्टि की है और बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की विशाल जनसभा के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। सरमा ने चाईबासा पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और बताया कि प्रधानमंत्री मोदी यहां एक और बड़े कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

गढ़वा में भी प्रधानमंत्री मोदी की रैली
प्रधानमंत्री 4 नवंबर को गढ़वा के चेतना मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां सभा की तैयारियों में तेजी आ गई है, जहां सैकड़ों श्रमिक और स्पेशल हैंगर की टीम द्वारा मंच निर्माण हो रहा है। सुरक्षा को लेकर सभा स्थल और उसके आसपास कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

गौरतलब है कि इस रैली को लेकर गढ़वा के भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नेता अत्यंत उत्साहित हैं और मंगलवार से ही कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गए हैं। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा जोश है, और वे इसे जिले के लिए ऐतिहासिक क्षण मान रहे हैं। दरअसल यह पहली बार होगा जब आजादी के बाद, किसी प्रधानमंत्री का गढ़वा आगमन हो रहा है, जिससे यह दिन खास तौर पर गढ़वा के लिए ऐतिहासिक बनने जा रहा है।