पुलिस ने जब्त किया एक करोड़ का अफीम डोडा, खूंटी के रास्ते राजस्थान ले जाने की थी तैयारी 
 

 

राजधानी रांची के नामकुम थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने आज भारी मात्रा में डोडा बरामद किया है। यह डोडा एक ट्रक में लोड कर खूंटी से राजस्थान ले जाया जा रहा था। दरअसल, रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर नामकुम से डोडा लदे ट्रक को पकड़ा। बताते चलें कि बरामद डोडा की कीमत तकरीबन एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। 

दरअसल, एसएसपी को सूचना मिली थी कि खूंटी से रांची के रास्ते डोडा की बड़ी खेप निकलने वाली है। इसके बाद खूंटी से सटे सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया। हालांकि पूरी रात कहीं से एक भी डोडा ट्रक नहीं गुजरा। वहीं सुबह चार बजे जैसे ही नामकुम से सटे रिंग रोड पर एक ट्रक दिखा, तो उस पर सवार तस्करों ने पुलिस की गाड़ी को देख लिया। इसके बाद तस्कर ट्रक छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले. पुलिस ने तस्करों का पीछा भी किया, लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि ट्रक से डोडा बरामद कर लिया गया है.