बेल पर बाहर आईं पूजा सिंघल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ईडी ने सरकार से मांगी अभियोजन की अनुमति

 

झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की परेशानियां अभी खत्म नहीं हुई हैं। हाल ही में जमानत पर रिहा हुईं पूजा सिंघल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। ईडी ने झारखंड सरकार को पत्र लिखकर उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है।

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत मांगी गई अनुमति
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 218 के तहत किसी लोक सेवक के विरुद्ध मुकदमा शुरू करने से पहले राज्य सरकार की मंजूरी लेना आवश्यक है। इसी प्रक्रिया के तहत ईडी ने झारखंड सरकार से अनुमति मांगी है, ताकि पूजा सिंघल के खिलाफ भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आगे की कार्रवाई तेज की जा सके।