दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आयेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्य सचिव अलका तिवारी ने तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आगामी 31 जुलाई से 1 अगस्त तक झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वे देवघर, रांची और धनबाद में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। राष्ट्रपति देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी, साथ ही धनबाद स्थित आईआईटी (आईएसएम) के दीक्षांत समारोह की भी शोभा बढ़ाएंगी।

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक मंगलवार को मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे राष्ट्रपति के प्रवास को लेकर सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध और सटीक रूप से पूरी करें।

देवघर में सावन के चलते भारी कांवरिया भीड़ को देखते हुए राष्ट्रपति को एयरपोर्ट से एम्स तक ले जाने के लिए विशेष मार्ग तय किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई बाधा न हो। गौरतलब है कि इससे पहले 10-11 जून को प्रस्तावित राष्ट्रपति का झारखंड दौरा स्थगित हो गया था। उस समय की गई तैयारियों को दोहराते हुए मुख्य सचिव ने इस बार के दौरे को भी ऐतिहासिक और यादगार बनाने पर जोर दिया।

मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिया कि राष्ट्रपति के आगमन से लेकर उनके प्रस्थान तक सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी विभागवार तय की जाए। नोडल पदाधिकारी के रूप में वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल और आईजी अखिलेश कुमार झा को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को पब्लिक एड्रेस सिस्टम की जवाबदेही दी गई है।

देवघर, धनबाद और रांची के उपायुक्तों ने भी अपने-अपने जिलों में राष्ट्रपति के स्वागत से लेकर विदाई तक की तैयारियों का विस्तृत खाका साझा किया। समीक्षा बैठक में मंच संचालन की व्यवस्था, कार्यक्रमों के नोडल पदाधिकारी, आगवानी और विदाई में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों की सूची, एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट बिछाने, बुके प्रदान करने, राष्ट्रगान, कारकेड, फोटोग्राफी, बैगेज वाहन, छाता, सुरक्षा घेरे और मंच से वक्ताओं की सूची आदि सभी पहलुओं पर गहराई से चर्चा की गई।

साथ ही, राष्ट्रपति के साथ आने वाले प्रतिनिधिमंडल के ठहरने, खाने-पीने, चिकित्सा, अग्निशमन, पेयजल और स्वच्छता जैसी बुनियादी व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।