15 सितंबर को झारखंड दौरे पर आयेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ये है वजह
Sep 2, 2024, 14:34 IST
आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर आने वाले हैं। दरअसल प्रधानमंत्री झारखंड के जमशेदपुर में दो वंदे भारत ट्रेन (टाटा-पटना , टाटा-भुवनेश्वर) को हरी झंडी दिखायेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री जमशेदपुर स्थित गोपाल मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम प्रदेश पदाधिकारियों और जमशेदपुर सांसद के अलावा कोल्हान के तीनों जिलों के पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। बताते चलें कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी चंपाई सोरेन और लोबिन हेंब्रम से भी मुलाक़ात करेंगे। विदित हो कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड आ रहे हैं।