10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर सीबीसी डाल्टनगंज द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
केंद्रीय संचार ब्यूरो, डाल्टनगंज के द्वारा 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर 20 जून को आम जनों विद्यार्थियों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रंगोली, पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन स्थानीय गिरवर प्लस टू उच्च विद्यालय में किया गया। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली भी निकाली। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने करें योग रहें निरोग का नारा भी दिया।
इससे पूर्व क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव कुमार पुष्कर ने विद्यार्थियों को इस वर्ष की थीम 'स्वयं एवं समाज के लिए योग' के बारे में विस्तार पूर्वक बताया साथ ही यौगिक क्रियाओं से होने वाले फायदों की जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार द्विवेदी, क्षेत्रीय प्रचार सहायक मनोज कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे। नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने भी आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अंबेडकर पार्क में सुबह 5:00 से होगा मुख्य कार्यक्रम
21 जून को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग युवा पलामू के सहयोग से केंद्रीय संचार ब्यूरो डाल्टनगंज के द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय अंबेडकर पार्क में प्रातः 5:00 से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में योग युवा पलामू के संरक्षक योग प्रशिक्षक श्री पवन पुरुषार्थी के द्वारा कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया जाएगा। योगाभ्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद विष्णु दयाल राम भी उपस्थित रहेंगे। योगाभ्यास कार्यक्रम के उपरांत रंगोली, पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान भी प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।